यदि आपके साथ भी ऐसी धोखाधड़ी होती है, तो तुरंत अपने बायोमेट्रिक को लॉक कर दें। इसके लिए आप एम आधार एप का उपयोग कर सकते हैं। उसमें बायोमेट्रिक लॉक करने का विकल्प दिया रहता है।
जब भी आप ऐसी संवेदनशील फोटो अपने केमरे से क्लिक करते हैं, तो क्लिक करते समय अपनी उंगलियों को फोटो से दूर रखें। फिंगरप्रिंट की सुरक्षा के लिए ऐसी सावधानी बरतना बहुत आवश्यक होता है।
अगर आप एम आधार से लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं, तो भारत सरकार की यूआइडीएआइ की वेबसाइट में जाकर लॉगिन करें। और वहां से लॉक बायोमेट्रिक का विकल्प चुने। इस पर क्लिक करें और बायोमेट्रिक को लॉक करें।
अपने जीवन शैली में वर्चुअल आईडी का उपयोग करने की आदत जरूर डालें। हो सके तो अपने आधार नंबर को लॉक ही रहने दें। इससे आपके साथ फ्रॉड होने की आशंका बिल्कुल शून्य हो जाएगी। अपने प्रमाणीकरण इतिहास की जांच हमेशा करते रहे।