जांच करने योग्य सबसे महत्वपूर्ण बातें

डार्क वेब

Chat Box

कोई अन्य व्यक्ति आपकी ईमेल का उपयोग किसी डार्क वेब पर तो नहीं कर रहा है। यह जानना भी बहुत आवश्यक होता है। इसको जांचने के लिए आप अपने सिक्योरिटी विकल्प पर जाकर नीचे की ओर स्क्रोल करते जाएं ।

डार्क वेब

Chat Box

यहां दिए विकल्प में “सी ईफ योर ईमेल एड्रेस इस ऑन डार्क वेब” पर जाए अब इसको जांचने के लिए आप रन ए स्कैन की विकल्प को चुने। फिर रन स्कैन पर क्लिक करें यदि रिजल्ट नो फाउंड आता है, तो आपका ईमेल बहुत सुरक्षित है।

पासवर्ड

Chat Box

अक्सर लोग अपनी ईमेल का पासवर्ड ईमेल में ही सेव करके रख लेते हैं। ऐसा करने से आपको अपना पासवर्ड जितनी आसानी से मिल जाता है। उतनी ही आसानी से साइबर ठग को भी आपका पासवर्ड मिल जाता है।