करें समय की पाबंदी

Chat Box

आपका सुबह जल्दी जागने से अच्छा है बच्चे सही समय पर जाग जाएं। इसके लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चे देर रात तक न जागे, सही समय पर सो जाएं तो सुबह समय पर जाग जाएंगे।

बनाएं समय सारणी

Chat Box

अपने बच्चों की दैनिक क्रियाओं के साथ सुबह जागने से लेकर रात के सोने तक की एक समय सारणी बनाएं। इस समय सारणी में सुबह की नित्य क्रियाओं को भी शामिल करें।

स्कूल बैग

Chat Box

आज के दौर में विद्यालयों में अलग-अलग days में अलग-अलग विषयों की पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि बच्चों पर अत्यधिक पुस्तक व कॉपियां रखने का बोझ ना हो।

नाश्ता और टिफिन

Chat Box

आजकल बच्चे घर के खाने को लेकर मुंह दिखाते रहते हैं। अतः उनके सुबह के नाश्ते और टिफिन के मामले में उनकी पोषण से समझौता नहीं किया जा सकता है।

बच्चों का सामान व्यवस्थित रखें

Chat Box

लंच बॉक्स और स्कूल बैग के अलावा बच्चों के अन्य सामान भी होते हैं जो व्यवस्थित ढंग से एक जगह संभाल कर रखना चाहिए। जैसे जूते मोजे, पानी की बोतल, ड्रेस, टाई, बेल्ट आदि

स्कूल डायरी

Chat Box

स्कूल से आने के बाद बच्चों की स्कूल डायरी नियमित रूप से चेक करते रहें। कभी-कभार टीचर्स बच्चों के पेरेंट्स से कुछ बातें कहना व समझाना चाहते हैं जो वह बच्चों की डायरी में अंकित कर देते हैं।