आपका सुबह जल्दी जागने से अच्छा है बच्चे सही समय पर जाग जाएं। इसके लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चे देर रात तक न जागे, सही समय पर सो जाएं तो सुबह समय पर जाग जाएंगे।
अपने बच्चों की दैनिक क्रियाओं के साथ सुबह जागने से लेकर रात के सोने तक की एक समय सारणी बनाएं। इस समय सारणी में सुबह की नित्य क्रियाओं को भी शामिल करें।
आज के दौर में विद्यालयों में अलग-अलग days में अलग-अलग विषयों की पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि बच्चों पर अत्यधिक पुस्तक व कॉपियां रखने का बोझ ना हो।
आजकल बच्चे घर के खाने को लेकर मुंह दिखाते रहते हैं। अतः उनके सुबह के नाश्ते और टिफिन के मामले में उनकी पोषण से समझौता नहीं किया जा सकता है।
लंच बॉक्स और स्कूल बैग के अलावा बच्चों के अन्य सामान भी होते हैं जो व्यवस्थित ढंग से एक जगह संभाल कर रखना चाहिए। जैसे जूते मोजे, पानी की बोतल, ड्रेस, टाई, बेल्ट आदि
स्कूल से आने के बाद बच्चों की स्कूल डायरी नियमित रूप से चेक करते रहें। कभी-कभार टीचर्स बच्चों के पेरेंट्स से कुछ बातें कहना व समझाना चाहते हैं जो वह बच्चों की डायरी में अंकित कर देते हैं।