इमरजेंसी फंड बनाएं Reserve Cash: नौकरी पैसा लोगों को अपनी नौकरी के चलते 10 से 12 महीने के खर्च के बराबर एक इमरजेंसी फंड बनाना चाहिए।
पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस लें Reserve Cash: आज के समय में प्रत्येक कंपनी अपने कर्मचारियों को पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान करती है। लेकिन नौकरी जाने के बाद कंपनी का हेल्थ इंश्योरेंस बंद हो जाता है।
निवेश करें Reserve Cash: आपको अपने नौकरी काल में शेयर मार्केट पर निवेश करना चाहिए। इसके लिए आप इक्विटी, गोल्ड, बॉन्ड और रियल एस्टेट जैसे अलग-अलग असेट्स पर निवेश कर सकते हैं।
खर्चे से पहले बचत करें Reserve Cash: जीवन का गोल्डन रूल यही है, कि सैलरी आने के बाद खर्च करने से पहले अपनी बचत को फोकस करें।
गैर जरूरी खर्चो को दूर करें Reserve Cash: आपके जीवन शैली में ऐसे बहुत से खर्च होंगे, जो आवश्यक नहीं है। अतः इन खर्चों से आपको हमेशा दूर रहना चाहिए।