timeofdigital.in
Ayurvedic First Aid
घाव होने या चोट लगने पर
यदि आपको किसी नुकीली वस्तु से चोट लगी है, और खून अधिक बह रहा है तो इसमें मुलेठी पाउडर को देसी घी में मिलाकर चोट पर लगाने से या कसकर पट्टी बांधने से खून बहना बंद हो जाता है।
timeofdigital.in
Ayurvedic First Aid
मोच या अंदरूनी चोट आने पर
इस प्रकार की उपचार के लिए प्याज, आंबा, हल्दी, नमक और तिल को अच्छे से कुचल कर पीस लें और एक कपड़े में बांधकर पोटली बना ले। इस बनी हुई पोटली को सरसों के तेल में भिगोकर हल्का सा गर्म कर ले।
timeofdigital.in
Ayurvedic First Aid
कांटा लगने पर
यदि आपको कांटा लगा है तो उस स्थान पर जहां कांटा लगा है, आक के दूध की दो बूंद गिरा दें। इससे कांटा अपने आप बाहर निकल जाएगा और दर्द कम हो जाएगा।
timeofdigital.in
Ayurvedic First Aid
बेहोश होने पर
रोगी को कुछ भी खिलाने पिलाने की कोशिश ना करें। पुदीने की पत्तियों की खुशबू से बेहोशी को दूर किया जा सकता है।
timeofdigital.in
Ayurvedic First Aid
मुंह में छाले होने पर
यह समस्या खान-पान में हुई गड़बड़ी के माध्यम से होती हैl ईसबगोल की भूसी को शाम को पानी के साथ रोगी को पिलाएं।