गर्मियों के मौसम में पीलिया होने का खतरा सबसे अधिक होता है । क्योंकि हमारा अधिकतम समय घर से बाहर ही निकलता है , और बाहर हमें कभी-कभी दूषित पानी पीने पड़ सकता है ।
लू लगना गर्मियों की सबसे मुख्य बीमारी होती है। क्योंकि बाहर बहुत तेज धूप होती है । और हमें काम करने के लिए बाहर जाना पड़ता है ।
1. गर्मी में अत्यधिक Pani; पीने से हमें बहुत सारी बीमारियो से सुरक्षा प्रदान होती है। इसलिए कुछ खाते धाय रखें। 2. सुबह उठते ही सबसे पहले हमें एक गिलास अच्छा Pani; पीना चाहिए । इसे अपनी आदत में शामिल कर ले । इससे हमारा पेट साफ रहता है । सुबह पानी पीने से हमारी स्किन में रूखापन नहीं होता।