Timeofdigital.in

Kashi

अस्सी घाट

जगदंबा मां दुर्गा की रोचक कहानी अस्सी घाट से मिलती है। पुराणों की कथा के अनुसार शुंभ और निशुंभ नाम के दो रक्षा थे। जगत जननी मां दुर्गा है जब उनका वध किया था।

Timeofdigital.in

Kashi

दशाश्वमेध घाट

सनातन धार्मिक सांस्कृतिक के अनुसार यह माना जाता है कि यहां भगवान ब्रह्मा जी ने 10 अश्वमेध यज्ञ का अनुष्ठान किया था।

Timeofdigital.in

Kashi

मणिकर्णिका घाट

जब भगवान शंकर माता पार्वती के साथ तालाब के किनारे घूम रहे थे, तो मां पार्वती जी के कानों से मणि चक्र पुष्कर्णी गिर गई थी।

Timeofdigital.in

Kashi

हरिशचंद्र घाट

पुराणों में ऐसा मानना है की अयोध्या के राजा सत्यवादी हरिश्चंद्र ने अपने पुत्र का अंतिम संस्कार इसी घाट पर किया था । इसीलिए इस घाट का नाम हरिशचंद्र घाट प्रचलित हुआ

Timeofdigital.in

Kashi

केदार घाट

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से केदारेश्वर ज्योतिर्लिंग इस घाट पर स्थित है इसलिए इस स्थान को केदार घाट कहा जाता है। ईस घाट पर तीर्थ यात्रियों की भीड़ देखने को मिलती है।

Timeofdigital.in

Kashi

पंचगंगा घाट

पंचगंगा घाट काशी का सबसे पुराना व प्रचलित तीर्थ में से एक है। इस घाट में मां गंगा, मां यमुना, मां सरस्वती, मां करना और धूतपापा आपस में मिल जाती हैं ।

Timeofdigital.in

Kashi

मानसरोवर घाट

इस घाट का निर्माण राजस्थान के राजा मानसिंह ने करवाया था। ऐसा माना जाता है यहां पर स्नान करने वाले भक्तगणों को हिमालय में स्थित मानसरोवर गंगा में स्नान करने जितना पुण्य प्राप्त होता है।

Timeofdigital.in

Kashi

आदि केशव घाट

काशी का सबसे पहला और प्रमुख विष्णु तीर्थ के रूप में प्रसिद्ध आदि केशव काशी के प्रमुख तीर्थ में से एक है। पुराणों की मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु पहली बार अपने गरुण पर सवार होकर महादेव के कहने पर काशी आए थे ।

Timeofdigital.in

Kashi

मीर घाट

इस घाट का निर्माण उस समय के फौजदार मीर रुस्तम अली ने करवाया था इसी कारण इसे मीर घाट कहा जाता है।

Timeofdigital.in

Kashi: महादेव की नगरी काशी का रहस्य क्या है इन 10 घाट का इतिहास ?