जंता की गुफाओं का निर्माण हरिसेन वंश के शासनकाल में किया गया था। इस शासनकाल में सम्राट बाकाटक हुआ करते थे जिन्होंने इन गुफाओं का निर्माण करवाया था ।
अजंता की गुफाओं में लगभग 30 रॉक कट गुफाएं मौजूद हैं । जो लगभग दूसरी शताब्दी की है । यह गुफाएं बुद्ध धर्म की जीवन चित्रण को दर्शाते हैं ।
इन गुफाओं में बुद्ध धर्म के पिछले जन्म और पुनर्जन्म की कहानियां और बुध देवताओं की कलात्मक मूर्तियां चट्टानों को काटकर बनाई गई है ।
अजंता की गुफाओं की खोज सन 1819 में एक ब्रिटिश अधिकारी द्वारा की गई थी। यह ब्रिटिश अधिकारी जान स्मिथ एक बाघ का शिकार करते हुए गलती से इन गुफाओं के चट्टानों से टकरा गए थे ।
अजंता की गुफाओ में बने चित्र दूसरी शताब्दी के पूर्व के हैं । यह चित्र जातक कथाओं में गौतम बुद्ध की जीवन से संबंधित कहानियों का वर्णन करते हैं।
अजंता की गुफाएं पूजा करने के उद्देश्य से बनाई गई थी । इन गुफाओं में ध्यान और साधना से संबंधित पर्याप्त साधन मौजूद थे ।